बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी जवान सक्रिय, लाॅक डाउन का पुरजोर हो रहा समर्थन।

बॉर्डर पर पुलिस व एसएसबी जवान सक्रिय, लाॅक डाउन का पुरजोर हो रहा समर्थन

जेटी न्यूज

मैनाटांड़/प.च०:- कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंडो नेपाल बॉर्डर पर लॉकडाउन को लेकर इनरवा पुलिस व एसएसबी जवान पूरी तरह से सक्रिय है जिसके कारण लोग भी लाॅक डाउन का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं तथा घरों में रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं।

गुरुवार को इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं इनरवा बीओपी में तैनात इंस्पेक्टर राजकुमार ने इंडो नेपाल बॉर्डर का जायजा लिया तथा पुरे सदल बल के साथ थाना क्षेत्र के इनारवा, नगरदेही, भंगहा, सकरौल, झंझरी, पिडा़री आदी गावों मे घूमकर लोगों को लाॅक डाउन के बारे समझाया तथा घरों में रहने की अपील किया।

इधर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में भी लोगों ने बास बल्ला लगाकर आवाजाही पर बंद कर दिया है।ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।वही बीडीओ राज किशोर प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 18 कोरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसमें कूल 267 व्यक्ति को रखा गया है। जिसमे 253 पुरुष और 14 महिला शामिल है।

जबकि बाहर से आए 259 लोगों को होम कोरेंटाइन में रखा गया है। बीडीओ ने बताया कि सभी कोरेंटाइन लोगों को मास्क साबुन आदि की सुविधा दी गई है। किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

और प्रतिदिन उन लोगों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इनरवा थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी प्रतिष्ठानों को पूर्णत: बंद करा दिया गया।लाॅकडाउन नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती से पेशी आएगी।

उन्होंने बताया कि लॉक डाउन की हरेक गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर टिकी हुई है इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button