मधुबनी में बिहार बन्द पूर्णतः सफल रहा महागठबंधन के नेताओ ने सवेरे से सड़क पर उतरे अमलोगों का भी बंद का मिला समर्थन

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी मुख्यालय में बिहार सशस्त्र पुलिस बल विधेयक एवं कृषि बिल के खिलाफ आक्रोशित महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं ने रेल रोककर जबरदस्त प्रदर्शन किया इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई 26 मार्च संयुक्त किसान संगठन के आह्वान पर भारत बंद में मधुबनी में भी महागठबंधन दलों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी , बिहार राज्य किसान सभा , बिहार महिला समाज एवं ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं आरजेडी किसान प्रकोष्ठ , किसान संघर्ष समिति, भाकपा माले और डीवाईएफआई द्वारा सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मधुबनी रेलवे स्टेशन के मुख्य सड़क को जाम किया गया ।उसके बाद जयनगर -राजेन्द्र नगर इंटरसिटी ट्रैन को मधुबनी स्टेशन पर रोका गया। बंद में सीपीआई मधुबनी के जिला मंत्री मिथिलेश झा , बिहार राज्य किसान सभा के सचिव लक्ष्मण चौधरी , बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण , ए आई टी की ट्रेड यूनियन के जिला सचिव सत्यनारायण राय , सीपीआई मधुबनी शहर के मंत्री मोतीलाल शर्मा , आरजेडी के पूर्व विधायक सीताराम यादव, देव नारायण यादव , राजकुमार यादव अमन कुमार यादव इंद्रजीत रायआरजेडी के साहरघाट से पूर्व विधायक रामाशीष यादव, अब्दुल रब, राजकिशोर यादव, रामानंद साह ,संजय यादव, जितेंद्र सिंह


वहीं दूसरी ओर झंझारपुर से डीवाईएफआई के रामनाथ यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भारत बंद को सफल बनाने में भाग लिए। महागठबंधन के नेताओं ने बताया कि केंद्र सरकार के किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश व्यापी जनान्दोलन जारी है । एक तरफ महंगाई , बेरोजगारी एवं आर्थिक मंदी से त्रस्त जनजीवन दूसरी तरफ देश के विकास में अग्रणी भूमिका में रहने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मजदूरों एवं किसानों का माली हालत दयनीय हो रहा रहा है । रोजगार देने वाली सभी संस्थाओं कर बेचने के तरफ अग्रसर केंद्र सरकार किसानों की खेती एवं खेत को पूंजीपतियों के हाथों बेचने का कानून बना चुकी है। उसपर भी आंदोलन करने वालों को राष्ट्रविरोधी कहकर जेल के अंदर बन्द किया जा रहा है।बिहार विधान सभा में पुलिसिया अराजकता से माननीय प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार , मारपीट एवं महिला विधायक के साथ अमानवीय व्यवहार से हमारा संविधान एवं लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। देश एवं राज्य कर सत्ता पर काबिज लोग खुद आंदोलन से निकल कर आये है परंतु आज फासिस्टों के इशारे पर आंदोलकारियों , छात्रों एवं नौजवानों को आंदोलन करने से डरा रही है । देश एवं राज्य के बदहाली के लिए जिम्मेवार सरकारी तंत्र के खिलाफ भारत बंद एवं सड़कों पर अन्य संघर्ष अनवरत जारी रहेगा। वहीं
फुलपरास 26मार्च,वामपंथ समेत अन्य राजनैतिक दल व किसान संगठनो के आह्वान पर शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी बंद का फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र मे व्यापक असर रहा। बंद को लेकर शिक्षण संस्थान व व्यवसायिक गतिविधि ठप्प पडा़ रहा।सड़को पर वाहनो के पहिये थमे रहे।हाट- बाजार मे सन्नाटा पसरा रहा।बंद को सफल बनाने के लिये सड़क पर उतरे राजद,भाकपा,माकपा,जाप,नौजवानसभा समेत अन्य संगठनो के समर्थको ने केन्द्र व राज्य सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताते हुये कहा कि विवादास्पद कृषि कानून कि वापसी,डीजल-पेट्रोल-रसोइगैस आदि के मूल्य कम करने तथा विहार सरकार के द्वारा हाल मे पारित किये गये विशेष पुलिस अधिनियम2021 का विरोध कर रहे राजद समर्थको पर पटना मे हुये दमनात्मक कारवाई के विरोध मे बंद का आयोजन किया गया है।

उन्होने कहा कि बंद को मिले व्यापक समर्थन से स्पष्ट हो गया है कि देश का जनमत सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ है।बंद का सबसे बड़ा असर नेशनल हाईवे नंबर 57 देखा गया।जहां दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार सी लग गई। समर्थको ने समर्थन देने के लिये आम आवाम का आभार प्रकट किया है। आदि अपने समर्थको के साथ बंद सफल बनाने मे जुटे रहे। जिसमें अपने अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गए। जिनमें प्रमुख लोग/धनबिर यादव ब्रह्मा नन्द यादव योगेन्द्र यादव उमेश राय सुशील कामत रामचन्द्र यादव प्रदीप प्रभाकर होरिल मुखिया राम नारायण यादव बनदना देवी बीर बहादुर राय सामिल थे। 

*वहीं तीसरी ओर*

जयनगर वामपंथ समेत अन्य राजनैतिक दल व किसान संगठनो के आह्वान पर शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रव्यापी बंद का जयनगर अनुमंडल क्षेत्र मे व्यापक असर रहा।बंद को लेकर शिक्षण संस्थान व व्यवसायिक गतिविधि ठप्प पडा़ रहा।सड़को पर वाहनो के पहिये थमे रहे।हाट- बाजार मे सन्नाटा पसरा रहा।

बंद को सफल बनाने के लिये सड़क पर उतरे राजद,भाकपा,माकपा,जाप,नौजवानसभा समेत अन्य संगठनो के समर्थको ने केन्द्र व राज्य सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताते हुये कहा कि विवादास्पद कृषि कानून कि वापसी,डीजल-पेट्रोल-रसोइगैस आदि के मूल्य कम करने तथा विहार सरकार के द्वारा हाल मे पारित किये गये विशेष पुलिस अधिनियम2021 का विरोध कर रहे राजद समर्थको पर पटना मे हुये दमनात्मक कारवाई के विरोध मे बंद का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि बंद को मिले व्यापक समर्थन से स्पष्ट हो गया है कि देश का जनमत सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ है।बंद समर्थको ने समर्थन देने के लिये आम आवाम का आभार प्रकट किया है।इस दौरान भाकपा माले सचिव भूषण सिंह,तस्लीम,विजय राय,भाकपा के अंचलमंत्री रामचन्द्र पासवान,शहरमंत्री श्रवण साह,राम अशीष राम,शिवजी पासवान,सुरज ठाकुर,माकपा के अंचलमंत्री उपेन्द्र यादव,शशिभूषण प्रसाद,राणा प्रताप,चन्देश्वर प्रसाद,रामजी यादव,राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रसाद यादव,रामबाबु यादव,युवा राजद के प्रदीप प्रभाकर,सचिन चौधरी,अमित यादव आदि अपने समर्थको के साथ बंद सफल बनाने मे जुटे रहे।

Related Articles

Back to top button