2020 विधानसभा चुनाव के लिए समस्तीपुर की आइकॉन बनी  विद्यापतिनगर की फुटबॉलर साधना सिंह,इलाके में खुशी की लहर 

 

अमरदीप नारायण प्रसाद

 

मतदाताओं को करेंगी जागरूक

विद्यापतिनगर । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने विद्यापतिनगर फुटबॉल क्लब की महिला फुटबॉलर साधना सिंह को समस्तीपुर का स्वीप आइकॉन बनाया है । अब विधानसभा चुनाव में पहले से ज्यादा संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए साधना जिले के मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेंगी । निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर आइकॉन बनी साधना सिंह ने 2018 में गोवा में  आयोजित अंडर-19 राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप ,कटक में 2017 में आयोजित नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप अंडर-17 , प्रधानमंत्री उर्जा कप नेशनल फुटबॉल गेम्स ,स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 2020 में आन्ध्र प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप अंडर-19 सहित अन्य स्टेट व नेशनल प्रतियोगिताओं में बिहार बालिका फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए समस्तीपुर जिले का मान बढ़ा चुकी है। विद्यापतिनगर फुटबॉल क्लब की स्थायी खिलाड़ी साधना प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी राम नरेश सिंह की पुत्री हैं। बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली साधना ने विस चुनाव में स्वीप आइकॉन बनाएं जाने पर कहा कि जिले में चुनाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वह समर्पित होकर कार्य करेंगी । मेरा विशेष फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में होगा, वहीं शहरी क्षेत्रों में भी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए प्रेरित करूंगी। साधना ने कहा कि वोट डालना सभी का अधिकार हैं । इस अधिकार से किसी को वंचित नहीं होना चाहिए। इधर साधना को चुनाव आयोग द्वारा स्वीप आइकॉन नियुक्त किए जाने पर विद्यापतिनगर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष पदमाकर सिंह लाला ने कहा कि हमारे क्लब की खिलाड़ी का आइकॉन बनना इस सुदुरवर्ती ग्राम्यांचल इलाके के लिए गौरव की बात है। साधना एक सफल आइकॉन बनें व जिले में रिकॉर्ड मतदान हो, इसके लिए क्लब सभी खिलाड़ी व पदाधिकारी मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे। क्लब के अध्यक्ष पी.एस.लाला, उपाध्यक्ष अर्पिता प्रीतम,सचिव धीरज कुमार सिंह,कोच रजी अहमद व नीरज कुमार सिंह,संरक्षक रंजीत निर्गुणी,नवल किशोर सिंह,वीरेन्द्र सिंह,पूर्व मुखिया विश्वनाथ प्रसाद,जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह,दलसिंहसराय जदयू अध्यक्ष अजीत कुमार,नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम,

प्रो.सत्यसंध भारद्वाज,सरपंच रंजीत सिंह, मुखिया विवेकानंद सिंह, प्राचार्य डॉ.शशिशेखर प्रसाद सिंह,जयराज पासवान,कैलाश पासवान आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई. दी है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button