मैट्रिक परीक्षा में क्षेत्र के बच्चों ने लहराया प्रतिभा का परचम

जेटी न्यूज़

चेरियाबरियारपुर. मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट आते ही जहां छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के अभिभावकों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. जानकारी अनुसार माता-पिता अपने पुत्र पुत्रियों के मैट्रिक परीक्षा में अच्छा नंबर लाने से फुले नहीं समा रहे हैं. बल्कि अपने बच्चों को मिठाईयां खिलाकर ईश्वर से प्रार्थना कर हैं. कि मेरा बच्चा आगे चलकर कुछ और अच्छा कर गांव, समाज एवं देश का नाम रौशन और उजागर कर सके. जानकारी अनुसार उक्त क्रम में राजेश्वरी प्लस टू विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है.

बताया जाता है बसही पंचायत के सरपंच अमर कुमार सुमन की पुत्री सुभंगी भारती 456, राजाराम पंडित की पुत्री सरस्वती कुमारी 455, शिक्षक मनोज कुमार शर्मा की पुत्री दीक्षा सुप्रिया 452, मजदूर रिक्शा चालक मो अबुल की पुत्री सफ़ीना खातुन 421, मजदूर रामविलास महतो की पुत्री अंजनी कुमारी 419, बलराम सहनी के पुत्र सुरेन्द्र कुमार 415, वैद्यनाथ सहनी की पुत्री तन्नू कुमारी 413, चंद्रभूषण शर्मा की पुत्री पुष्पम कुमारी 410, रामविलास महतो के पुत्र निर्दोष कुमार 400, रिक्शा चालक मो लुकमान के पुत्र मो समजद 394 अंक प्राप्त किया है. जिससे क्षेत्र में उत्सवी माहौल कायम है. सगे संबंधियों के द्वारा भी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए फोन के माध्यम से भी हौसला अफजाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button