सुरक्षित तैराकी का कार्यक्रम की शुरुआत दो प्रखंड मे

सुरक्षित तैराकी का कार्यक्रम की शुरुआत दो प्रखंड मे
जे टी न्यूज़

गया: गया जिले के दो प्रखंडों – फतेहपुर और वजीरगंज में “सुरक्षित तैराकी” कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई है |इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा गया एवं आपदा प्रबंधन प्रोफेशनल, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा बच्चों, उनके माता पिता एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए एवं फीता काटकर किया गया है इस कार्यक्रम के शुरुआत करने में निम्नलिखित व्यक्तियों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस कार्यक्रम मे प्रखंड विकास पदाधिकारी, वजीरगंज,अंचलाधिकारी फतेहपुर एवं वजीरगंज,उप प्रमुख, फतेहपुर प्रखंड दिलीप कुमार, फतेहपुर एवं वजीरगंज के मास्टर ट्रेनर और फिजिकल शिक्षक।दक्षिणी लोध्वे पंचायत के मुखिया संजय कुमार शर्मा । केवाल कठौतिया पंचायत के मुखिया सारिका कुमारी
इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद बच्चे तैरने एवं विपरीत परिस्थिति में खुद को बचाने में भी सक्षम होंगे जिसके कारण डूबने की घटनाओं में कमी आएगी।

Related Articles

Back to top button