जोधपुर की कवियत्री डॉ तृप्ति गोस्वामी ‘काव्यांशी’ व सीमा जोशी मूथा “विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास काव्य-क़लम” से सम्मानित

जोधपुर की कवियत्री डॉ तृप्ति गोस्वामी ‘काव्यांशी’ व सीमा जोशी मूथा “विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास काव्य-क़लम” से सम्मानित

जे टी न्यूज, जोधपुर:

सरदार पटेल मार्ग जयपुर स्थित मालार्पण में माही संदेश द्वारा आयोजित ‘काव्य–कलम’ qकार्यक्रम का 30वां संस्करण साहित्यिक गरिमा और सांस्कृतिक उत्साह के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में साहित्य, कला, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें जोधपुर से डॉ. तृप्ति गोस्वामी ‘काव्यांशी’ व सीमा जोशी मूथा को साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु “विंध्य कोकिल भैया लाल व्यास काव्य-क़लम” से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आमंत्रित सभी प्रतिभाओं ने अपनी रचनाएँ, अनुभव और सामाजिक योगदान की प्रेरक यात्राएँ साझा कीं। मंच पर प्रस्तुत कविताएँ, विचार और संवादों ने उपस्थित दर्शकों को साहित्य और रचनाधर्मिता की नई ऊर्जा प्रदान की।

माही संदेश के संरक्षक सुधीर माथुर और प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नन्दन ने बताया कि ‘काव्य–कलम’ का उद्देश्य साहित्य, समाज और कला जगत की प्रतिभाओं को एक साझा मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रिया गोयल (सर्विस एक्सीलेंस हेड नारायणा हॉस्पिटल) द्वारा किया गया।
मंच से सभी सम्मानित अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button