स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
जे टी न्यूज, समस्तीपुर:

समस्तीपुर के कल्याणपुर थानाक्षेत्र के मुक्तापुर हाई स्कूल के समीप समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग में स्कार्पियो के ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की बतायी गयी है. मृतक बाइक सवार व्यक्ति पहचान 51 वर्षीय मुरारी दास के रूप में हुई है, जो मुक्तापुर के ही बरकुरवा गांव के रहने वाले थे. इघर, घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को छोड़कर वाहन चालक व उसपर सवार सभी लोग फरार है. दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो में दरभंगा जिला के हायाघाट के राजस्व पदाधिकारी का साइन बोर्ड लगा है. सूचना पर पहुंची स्थानीय कल्याणपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल से वाहन को जब्त कर लिया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची.


