लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे कचरा उठाव, गृहस्वामी द्वारा कचरा नही देने पर दिया जा रहा नोटिस, देना होगा जवाब

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे कचरा उठाव, गृहस्वामी द्वारा कचरा नही देने पर दिया जा रहा नोटिस, देना होगा जवाब

बीडीओ ने स्वच्छता पर्यवेक्षक के माध्यम से व्यवसाइयों व गृह स्वामियों को दिया नोटिस

सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने पर 24 घंटे में मांगा जवाब

जे टी न्यूज, अंसार आलम, चौसा, मधेपुरा

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सह स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे हर घर कचरा उठाव को लेकर विभाग के अधिकारी ने गृह स्वामियों को सख्त निदेश दिया है l कचरा इधर-उधर फेंकने पर अब नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है l मालूम हो कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हर पंचायत में हर घर से कचरा उठाव के लिए प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी की तैनाती की गई हैl हर घर से कचरा का उठाव किया जा रहा है l गृह स्वामी अगर कचरा नहीं देते हैं तो स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा चिन्हित कर उसे नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर जवाब देने की बात कही गई है l वही चौसा पश्चिमी के दुकानदार एवं गृह स्वामी को चौसा थाना, सीओ तथा

बीडीओ के संयुक्त रूप से स्वच्छता को लेकर व्यवसाइयों और गृह स्वामियों को नोटिस जारी किया गया

है l उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है l नोटिस चौसा बस स्टैंड से गांधी चौक तक के विभिन्न प्रतिष्ठानों और आवासीय परिसरों को भेजा गया है

जारी किया गया पत्र :

बीडीओ सरीना आजाद द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दुकानों और आवासीय परिसरों से गंदा पानी एसएच 58 के नाले में बहाया जा रहा है l साथ ही, कुड़ा-कचरा भी सार्वजनिक स्थानों पर यत्र-तत्र फेंका जा रहा है l बीडीओ ने उल्लेख किया है कि यह कृत्य लोहिया स्वच्छ अभियान के सिद्धांतों के विरुद्ध है और क्षेत्र की स्वच्छता, पर्यावरण तथा जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है l उन्होंने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकना बंद करने का निर्देश दिया है l पत्र में यह भी कहा गया है कि पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे कचरा उठाव कार्यक्रम में यूजर चार्ज के माध्यम से सहयोग करें l इस पत्र का जवाब 24 घंटे के भीतर देने को कहा गया है l वही चौसा पश्चिमी पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक यासिर हमीद ने बताया कि कचरा फेंकने को लेकर सभी दुकानदार को नोटिस दिया गया है एवं बीडीओ के आदेश के अनुसार 24 घंटे के अंदर जवाब देने की बात सभी गृह स्वामियों एवं दुकानदारों को कहा गया है l

Related Articles

Back to top button