सभी कार्य नियम- परिनियम के अनुरूप समयबद्ध रूप में करने की हरसंभव कोशिश करेंगे: कुलपति 

सभी कार्य नियम- परिनियम के अनुरूप समयबद्ध रूप में करने की हरसंभव कोशिश करेंगे: कुलपति

जे टी न्यूज, मधेपुरा:

भू. ना. मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा के सभी पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक कुलपति कार्यालय कक्ष में कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में कुलपति ने कहा कि वे सभी कार्य नियम- परिनियम के अनुरूप समयबद्ध रूप में करने की हरसंभव कोशिश करेंगे। इसमें सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है।

कुलपति ने कहा कि राजभवन, सरकार एवं समाज को विश्वविद्यालय से काफी अपेक्षाएं हैं। हमें उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जरूरत है। इसके लिए टीम वर्क करना है।

कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। विद्यार्थियों का काम समय पर होगा। किसी भी विद्यार्थी को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

कुलपति ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया कि वे दो दिनों के अंदर कुलसचिव कार्यालय में अपने-अपने विभाग की कार्य योजनाएं प्रस्तुत करें। कोई भी संचिका दो दिनों से अधिक पेंडिंग नहीं रहे।

इसमें अवसर पर पर डीएसडब्ल्यू डॉ. नवीन कुमार, कुलाधिपति डॉ. बी. एन. विवेक, सीसीडीसी डॉ. इम्तियाज अंजुम, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. नरेश कुमार, पीडीबी निदेशक डॉ. एम. आई. रहमान,

उपक्षकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर, डॉ. मो. अबुल फजल, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, डॉ. मोहित गुप्ता, शंभू नारायण यादव, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव,

शशिभूषण, डॉ. दीनानाथ मेहता, डॉ. भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. गोपाल प्रसाद सिंह, डॉ. मनोज कुमार झा, डॉ. अरूण कुमार झा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button