8 नवंबर को ऐतिहासिक होगा सेवार्थ का कोरोना योद्धा सम्मान सह उद्घाटन समारोह__पवन टमकोरिया

 

जेटी न्यूज

देवघर 1 नवंबर। 8 नवंबर को बिग बाजार स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित होने वाला सेवार्थ का कोरोना योद्धा सम्मान सह उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक होगा। इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए सेवार्थ के अध्यक्ष पवन टमकोरिया ने बताया कि यहां बचपन प्ले स्कूल में आयोजित सेवार्थ के पदाधिकारियों और सदस्यों की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया उन्होंने यह भी बताया कि इसके सफल संचालन के लिए एक संयोजक मंडल का भी गठन किया गया है जिसमें डॉक्टर चेतना भारती ममता किरण और गुड्डी झा शामिल हैं। तीनों से आग्रह किया गया है कि वे अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों के सहयोग से समारोह को यादगार बनाने में जुट जाएं।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिसंबर माह में मेगा ब्लड बैंक का आयोजन किया जाएगा ताकि रक्त की कमी ना हो और जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह जरूरतमंदों को कपड़ा वितरण किया जाए इसके लिए एक कपड़ा बैंक बनाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष के अलावा संरक्षक प्रोफेसर रामनंदन सिंह उपाध्यक्ष ऋषि राज कुमार संगठन मंत्री राकेश कुमार कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार रूपा श्री ममता किरण परमेश वर्मा शिवेंदु शेखर झा अजीत कुमार पाहुजा बबलू आदि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता पवन कुमार टमकोरिया नेकी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button