उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे में मंगलगढ़ के मजदूर की मौत दूसरे मजदूर के शव की खोजबीन जारी

जे टी न्यूज़/ बिपीन कुमार, समस्तीपुर :जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ वार्ड नंबर 6 निवासी संजय दास पिता रामेश्वर दास जो मजदूरी करने के लिए चेन्नई जा रहा था संजय दास जो अपने घर से हैं 1.06.2023 को अपने घर से हावड़ा पहुंचा फिर हावड़ा से संतरागाछी चेन्नई जाने के लिए निकला

इसी क्रम में उड़ीसा के बालासोर मैं ट्रेन हादसा हो गया जिसमें संजय दास का ट्रेन हादसा में मृत्यु हो गया घटना की जानकारी मिलने पर उनके संबंधी रवीन तांती पिता कारी तांती एवं विनोद चौपाल पिता गरबु चौपाल के द्वारा उड़ीसा के बालासोर में जाकर काफी खोजबीन करने पर अस्पताल से लाश

प्राप्त किया गया वहां से एंबुलेंस के माध्यम से हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगल गढ़ शव को लेकर घर पहुंचा शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया संजय दास की पत्नी पूनम देवी एवं दोनों बेटे राजू कुमार अजय कुमार का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है मंगल गढ़ के मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर यादव के द्वारा

कहा गया कि परिवार बहुत ही अत्यंत गरीब है उन्हें सरकारी लाभ दिलाने का हम लोग भरसक प्रयास करेंगे तत्काल पंचायत के मुखिया सुभद्रा कुमारी के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के द्वारा उनके परिवार के सदस्य को दाह संस्कार के लिए 3000 हजार रुपैया दिया गया वही संजय दास के साथ चेन्नई जा रहे एक

साथी सिकंदर राम पिता राम सखाराम का शव अभी तक नहीं मिल पाया उनके परिजन उड़ीसा के बालासोर में जाकर खोजबीन कर रहे हैं मगर अभी तक शव नहीं मिलने से उनके पत्नी रूपम देवी माता शांति देवी एवं छोटे-छोटे 4 बच्चे को रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है समाचार प्रेषण तक कोई भी

अधिकारी उनके घर सुधि लेने के लिए नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है

Related Articles

Back to top button