सामान्य प्रेक्षक एम.बी. राजेश गौड़ा की अध्यक्षता में हुई सभी डिस्पैच सेन्टर

बज्रगृह एवं ईवीएम कोषांग से संबंधित आवश्यक तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक

सामान्य प्रेक्षक एम.बी. राजेश गौड़ा की अध्यक्षता में हुई सभी डिस्पैच सेन्टर

बज्रगृह एवं ईवीएम कोषांग से संबंधित आवश्यक तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक

 

जे टी न्यूज, अररिया:
लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर समाहरणालय अररिया स्थित परमान सभागार में सामान्य प्रेक्षक एम.बी. राजेश गौड़ा की अध्यक्षता में आज सभी डिस्पैच सेन्टर, बज्रगृह एवं ईवीएम कोषांग से संबंधित आवश्यक तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी, अररिया, श्रीमती इनायत खान, पुलिस प्रेक्षक श्रीमती मधुरा वीणा एम एल, व्यय प्रेक्षक सुनील श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अतिम रंजन एवं सभी डिस्पैच सेंटर के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी बज्रगृह एवं ईवीएम कोषांग, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सामान्य प्रेक्षक महोदय द्वारा सभी संबंधित पदधिकारी को डिस्पैच सेंटरों पर आवश्यक तैयारियां ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।


इससे पूर्व बैठक में वरीय प्रभारी, प्रेक्षक कोषांग -सह- अपर समाहर्ता, जि0लो0शि0नि0 पदाधिकारी, अररिया द्वारा सभी विधानसभा हेतु चिन्हित डिस्पैच सेंटर पर अबतक की गई अद्यतन तैयारियों से अवगत कराया गया। ज्ञात्वय हो कि अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चार विधानसभावार पोलिंग पार्टी-सह-ईवीएम-वीवीपैट डिस्पैच डिस्पैच सेंटर क्रमशः 47 रानीगंज एवं 49 अररिया विधानसभा क्षेत्र हेतु अररिया अररिया कॉलेज, 46 नरपतगंज एवं 48 फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र हेतु कृषि उत्पादन बाजार समिति, 50 जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र हेतु अल शम्स मिल्लिया काॅलेज अररिया तथा 51 सिकटी विधानसभा क्षेत्र एम.एल.डी.पी.के. यादव काॅलेज अररिया बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button