17 फरवरी से 19 फरवरी तक होगा तीन दिवसीय अररिया लिटररी फेस्टिवल ‘धनक’

17 फरवरी से 19 फरवरी तक होगा तीन दिवसीय अररिया लिटररी फेस्टिवल ‘धनक’

वसीम बरेलवी सहित नवाज़ देवबंदी, अज़हर इक़बाल और स्टैंडअप कॉमेडियन रेहमान खान होंगे शामिल: परवेज आलम

जे टी न्यूज़, अररिया : अररिया लिटररी फेस्टिवल , ‘धनक’ फरवरी में होगा ।तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में साहित्य और कला की दुनियां के मशहूर शायर वसीम बरेलवी, नवाज़ देवबंदी, अज़हर इक़बाल और स्टैंडअप कॉमेडियन रेहमान खान भी इस साहित्योत्सव में शामिल होने अररिया पहुंचेंगे। 17 फरवरी से 19 फरवरी तक होगा आयोजन, तैयारियां शुरू बिहार के अररिया में तीन दिवसीय साहित्योत्सव व पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी तक होगा जिसमें साहित्य और शिक्षा जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी।

साहित्योत्सव का आयोजन एक गैर सरकारी संस्था छाँव फ़ाउंडेशन कर रहा है। इस इवेंट का नाम अररिया लिटररी फेस्टिवल , ‘धनक’ रखा गया है। 17 फरवरी 2024 को दोपहर एक बजे धनक साहित्योत्सव का शुभारंभ होगा। 19 फरवरी की रात अखिल भारतीय मुशायरा/कवि सम्मलेन से अररिया लिटरेरी फेस्टिवल, ‘धनक’ का समापन होगा।

तीन दिनों तक चलने वाले इस साहित्योत्सव में थिएटर, साहित्यिक परिचर्चा, करियर काउंसिलिंग, टॉक शो, स्टैंड अप कॉमेडी, ग़ज़ल गायिकी, गिटार वादन, ओपन माइक, दास्तानगोई और मुशायरा/कवि सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। अररिया लिटररी फेस्टिवल, ‘धनक’ में हिंदी, उर्दू साहित्य, सिविल सेवा और शिक्षा क्षेत्र के कई बड़े नाम शामिल होंगे।

आने वाले मेहमानों की सूची में कानूनी विद्वान डॉ फैज़ान मुस्तफा, लेखक नीलोत्पल मृणाल और सामाजिक कार्यकर्त्ता वली रहमानी भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button