फजिलपुर गाँव की मुख्य सड़क हुई झील में तब्दील, लोगो में आक्रोश

जेटी न्यूज़, वीरपुर (बेगूसराय)-: लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से जगदर पंचायत के फजिलपुर गांव की मुख्य सड़क इन दिनों झील में तब्दील हो गई है।उक्त पथ पर हल्की बारिश में भी सड़क झील जैसा नजारा देखने को मिल रहा है ।यह सड़क वीरपुर पकठौल पथ को जोड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि फजिलपुर गांव की मुख्य सड़क पर कई वर्षों से जलजमाव की समस्या बरकरार है। पंचायत भवन से लेकर राम रतन पासवान चौकीदार के घर तक सड़क पर बारिश का पानी हमेशा लगा रहता है ।जिससे ग्रामीणों के साथ साथ राहगीरों को भीे आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव की समस्या का निदान हेतू पंचायत के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन समस्या समाधान करने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। ग्रामीण जितेंद्र कुमार , नीतीश कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि फजिलपुर में विगत कई वर्षों से मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या लगातार बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में अत्यधिक बारिश होने पर लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर जाता है ।जिससे लोगों को घर से बाहर निकलने में भी काफी कठिनाईयों होती है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक के किनारे नाला निर्माण हो जाती है तो जल की निकासी में सहूलियत होगी ।साथ ही लोगो को जल जमाव से स्थायी मुक्ति भी मिल सकेगी।

कुंदन कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button