हनीमून मनाना बेतिया के दो वैवाहिक जोड़े को महंगा पड़ा,

जे टी न्यूज

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- बेतिया शहर के दो वैवाहिक जोड़े को साउथ एशिया के मालदीप में, हनीमून टूर पर जाना बहुत महंगा पड़ा, और वह बुरी तरह पुलिस के चक्कर में फस गए हैं ,स्थानीय पुलिस के द्वारा उन्हें 19 दिन के लिए करोनटाइन में जबरदस्ती रखा जा रहा है, स्वेच्छा से कॉरांटाइन नहीं जाने पर गिरफ्तार करने की वहां के सरकार के द्वारा धमकी दी जा रही है, घटना के संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि वैवाहिक जोड़े में शामिल, स्वर्ण व्यवसाई ,राज रोशन और उनकी पत्नी वर्षा रानी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है,

दोनों का कहना है कि वहां का स्थानीय पुलिस प्रशासन उनके साथ गलत व्यवहार कर रहा है, जब कि दो दिन बाद का उनकी वापसी का टिकट है,दोनों वैवाहिक जोड़े अभी भारी उलझन, गम, और गुस्से के बीच, फेसबुक लाइभ में, प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री, बिहार सरकार के स्थानीय सांसद व विधायक से स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है, पता चला है कि 29 दिसंबर को बेतिया के मीना बाजार के स्वर्ण व्यवसाई, राज रोशन अपनी नवविवाहिता पत्नी, वर्षा रानी और बेतिया के ही अंकिता बरनवाल उनकी पति ,मालदीप हनीमून टूर पर गए थे ,स्वदेश वापसी की टिकट भी थी,

इसी बीच वहां के स्थानीय प्रशासन के द्वारा होटल में पहुंचकर, कोरोंटाइन होने का उनको नोटिस थमा दिया, राज रोशन की माने तो उनका और उनकी पत्नी की आर्टीपीसीआर से कराई गई, जांच की रिपोर्ट नेगेटिव है,स्वर्ण व्यवसाई दंपत्ति ने आरोप लगाया है कि वहां प्रशासन उनके साथ गलत व्यवहार कर रहा है, उन से पैसा लेने का प्रयास किया जा रहा है, बिना रिपोर्ट दिए ही अवैध तरीके से कोरनटाइन किया जा रहा है।।

Related Articles

Back to top button