मजदूर संगठनों ने अंबेडकर जयंती मनाकर संविधान पर हमले के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद किया

मजदूर संगठनों ने अंबेडकर जयंती मनाकर संविधान पर हमले के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद किया

जेटी न्यूज

समस्तीपुर, 14 अप्रैल ’21

शहर के स्टेशन चौराहा स्थित गांधी स्मारक स्थल पर बुधवार को संयुक्त ट्रेड युनियंस द्वारा अंबेडकर जयंती मनाया गया. मौके पर अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद एक सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीटू के रधुनाथ राय ने की.

एक्टू के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, एटक के शत्रुघ्न पंजी, पूर्व वार्ड आयुक्त राकेश राज, सामाजिक कार्यकर्ता लालबाबू महतो, सीटू के सत्यनारायण सिंह, रामसागर पासवान, राजाश्रय महतो, समेत राजेन्द्र राय, रामजन्म महतो आदि ने सभा को संबोधित किया.

मौके पर समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक शत्रुघ्न पंजी ने कहा कि बाबा साहब के धर्मनिरपेक्ष संविधान को बदलकर मनुवादी संविधान थोपने की कोशिश की जा रही है. संविधान में दर्ज मौलिक अधिकार पर हमला किया जा रहा है. लोकतांत्रिक अधिकारों को कूचला जा रहा है. ऐसी स्थिति में संविधान को बचाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष चलाने का संकल्प लेना चाहिए.

Website editor :- savita maurya

Related Articles

Back to top button