माले की टीम ने किया चकमेहसी नौका हादसा में मरे लोगों को बढ़ाया ढाढस

माले की टीम ने किया चकमेहसी नौका हादसा में मरे लोगों को बढ़ाया ढाढस

पीयूष पुष्कर
जे.टी.न्यूज़ ,चकमेहसी

विगत दिनों शांति नदी में नाव दुर्घटना में 07 लोगों की मौत नदी में डूबने से हो गयी थी जिसको लेकर माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार के नेतृत्व में माले सहित महागठबंधन की एक टीम ने चकमेहसी थाना ढ़ाला के पास शांति नदी स्थित घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए हादसा में शिकार हुए लोगों के परिजनों से मुलाकात की।माले की टीम को स्थानीय लोगो ने बताया कि पिछले वर्ष भी यहाँ हुई एक घटना में 02 लोगों की मौत नौका डूबने से नदी में डूबने से हो गयी थी और इस बार 07 लोगो की मौत हुई है l लेकिन बार-2 आग्रह करने के बाद भी अब तक चकमेहसी थाना घाट से नामापुर गावं तक की सड़क का उच्चीकरण नहीं कराया गया है और ना ही पुल का निर्माण किया गया है l फलतः क्षेत्र के लोगो को दवा, भोजन, राशन की व्यवस्था करने , स्कूल व कॉलेज तथा स्टेशन व बस स्टैण्ड के लिए आने-जाने में बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है l

जलजमाव के कारण स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है , किन्तु सरकार कोई पहल नहीं कर रही है l माले प्रखंड सचिव व महागठबंधन के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रंजीत राम ने लोगो को भरोसा दिलाया कि चकमेहसी थाना घाट से नामापुर गावं तक की सड़क की उच्चीकरण करने तथा पुल का निर्माण कराने की मांग को लेकर वरीय पदाधिकारियों से मांग करती है।और पंचायत चुनाव बाद निर्माण नहीं होने की स्थिति में आन्दोलन का शंखनाद करते हुए वाटर वेज बांध पर धरना प्रदर्शन करेगीl मौके पर राजद नेता रामबाबू महतो,उपेंद्र राय,कमलेश कुमार पत्रकार,राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर,महेश राय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button