तीनों कृषि कानून की वापसी किसान आंदोलन की आधी ऐतिहासिक जीत है – रामदेव वर्मा

तीनों कृषि कानून की वापसी किसान आंदोलन की आधी ऐतिहासिक जीत है – रामदेव वर्मा

जे टी न्यूज़,विभूतिपुर

भाकपा-माले प्रखंड कमेटी की बैठक सुरौली चंदन कुमार के निवास स्थान पर ललन कुमार की अध्यक्षता में किया गया । प्रखंड सचिव अजय कुमार ने प्रखंड कमेटी की ओर से कॉ० ललन कुमार को माले में शामिल होने का स्वागत करते हुए विभूतिपुर में भाकपा-माले पार्टी के कामकाज को और व्यवस्थित करने का संकल्प दोहराया । बैठक के शुरुआत में पार्टी कार्यकर्ता दीलीप झा और संजीव झा की सड़क हादसे में दर्दनांक मौत और रोसड़ा में पुलिस के पिटाई से मृत सफाई कर्मी रामसेवक राम को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया । बैठक में उपस्थित भूतपूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने प्रखंड में पंचायत चुनाव समीक्षा, नये सदस्यता भर्ती , जनसंगठन निर्माण पर बल देते हुए रामसेवक राम के पिटाई में शामिल पुलिस कर्मी और दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने, परिजन को बीस लाख मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर जिला कमेटी के आह्वान पर 26 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय पर धरना को सफल बनाने की अपील कार्यकर्ताओं से किया है ।

भूतपूर्व विधायक रामदेव वर्मा ने मोदी सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने की घटना को किसान आन्दोलन की आधी ऐतिहासिक जीत बताया है । उन्होंने कहा कि भारत के किसानों को कृषि लागत का डेढ़ गुना मुल्य दिए जाने वाली कानून बनवाने में सफलता हासिल कर लिया । उस दिन भारत का यह किसान आंदोलन विश्व किसान को नई दिशा प्रदान करेगा । बैठक में पर्येक्षक जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह,प्रखंड कमेटी सदस्य शम्भू राय, बैजनाथ महतो, राजेंद्र महतो,छट्ठू प्रसाद, तेज नारायण सिंह,कपील महतो, महावीर महतो, बिनोद कुमार, गणेश राम, रामप्रवेश साहु,लक्ष्मी नारायण सिंह,विजय कुमार सिंह,मेघन भगत और उमेश चंद्र साहु ने भाग लिया ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button