मलियाबाग वनागार में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल रही लकड़ियां

मलियाबाग वनागार में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल रही लकड़ियां

जे टी न्यूज, दावथ (रोहतास): प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग में वन विभाग के वनागार में भीषण आग लगने से हजारों रुपए की लकड़ियां जल कर स्वाहा हो गयी। जिसे बुझाने के लिए दर्जन भर अग्निशमन वाहन लगी हुयी है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। मौके पर रोहतास डीएफओ मनिष कुमार वर्मा व रेंजर भी पहुंच कर आग बुझाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। रेंजर रूपम सिंह ने बताया कि मलियाबाग के पश्चिम की तरफ से अचानक आग आयी है। वनागार में रखी विभिन्न प्रकार की लड़कियों में आग पकड़ लिया है जो काफी भीषण है। बड़ी छोटी दर्जन भर अग्निशमन वाहनों को बुला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा भी भरपूर सहयोग किया जा रहा है। अग्निशमन पदाधिकारी रोहन कुमार ने बताया कि पहले आग को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है। इसके लिए आग बढ़ने की दिशा में पानी डाल कर आग का रास्ता रोका जा रहा है। शाम होने पर हवा की रफ्तार कम होने के बाद शेष आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाएगा। अभी तक के अनुमान से लगभग 8 हजार घनफीट लकड़ी जली है। मौके पर वनागार संरक्षक महेंद्र शर्मा सहित वन विभाग व अग्नि शमन विभाग के दर्जनों लोग के अलावे, सैकड़ों ग्रामीण आग पर काबू पाने का प्रयास कोशिश कर रहे हैं। परंतु खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button