आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड देकर विद्यार्थियों का बढ़ाया मान सम्मान

आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड देकर विद्यार्थियों का बढ़ाया मान सम्मान

 

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): रोहतास जिला अंतर्गत करगहर में स्थितआर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र 2023 24 का रिजल्ट घोषित हुआ। ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले निजी स्कूलों में बच्चों को रिजल्ट देने का सिलसिला शुरू हो गया है। उसी क्रम में करगहर का चर्चित QR कोड द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल का शैक्षणिक सत्र 2023 24 का रिजल्ट घोषित किया गया। शैक्षणिक सत्र 2023 24 का रिजल्ट को लेकर बच्चों सहित उनके माता-पिता में भी काफी उत्सुकता देखी गई ।विद्यालय के प्रिंसिपल सुशील राय मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत कुमार पटेल डायरेक्टर प्रभाकर कुमार वॉइस प्रिंसिपल रंजीत पटेल ने विद्यार्थियों के रिजल्ट की घोषणा की। नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को डायरी पेन मेडल और प्रोग्रेस रिपोर्ट कार्ड देकर सम्मानित किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत कुमार पटेल ने कहा कि हमारे आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों को सोशल मीडिया के माध्यम से रिजल्ट दिए जा रहे हैं। साथ ही कक्षा उन्नति के तहत आगे की कक्षाओं में प्रमोट करने का काम पूरा हो चुका है। आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुशील राय ने Stay कि हमारे स्कूल में बच्चों को प्रवेश देने संबंधी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इसके लिए विद्यालय की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षक बच्चों एवं अभिभावकों को स्कूल में एडमिशन देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वही अनुष्का चौबे 96% अनामिका चौबे 96% नंबर लाकर विद्यालय टॉपर का खिताब अपने नाम किया। वहीं सोनाक्षी पांडेय 95% उज्जवल कुमार 95% शुभम कुमार 94% रितिका कुमारी 93% रिशु कुमार 93% सहित कई विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2023 24 रिजल्ट में परचम लहराया। मौके पर वरिष्ठ शिक्षक सलाहकार राजवंश पांडेय हिंदी एवं संस्कृत के आचार्य संजय कुमार राम जीत सिंह आलिया परवीन रिंकू राय सुनील कुमार हिमांशु कुमार धीरज कुमार सतीश कुमार चंदन कुमार नेहा कुमारी रिया कुमारी रानी कुमारी किरण देवी उदय कुमार वरिष्ठ सलाहकार अरुण कुमार सिंह सहित कई लोग गण मान्य लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button