*खानपुर प्रखंड क्षेत्र में नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन। रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट। समस्तीपुर बिहार।सब पे नजर सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट।
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के मधुटोल जहांगीरपुर मंदिर क्षेत्र में नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया। यह यज्ञ हर साल ग्रामीणों के सहयोग से होता है। जहाँ बहुत सारे साधु महात्मा भी आये हुए है। यह यज्ञ दिनांक 14 अगस्त से 23 अगस्त 19 तक चलेगा। इस यज्ञ में 251 कन्या के द्वारा कलश में जल भरकर गंडक नदी से मंदिर तक लाया गया था।
यज्ञ के मुख्य अतिथि श्री श्री 108 बाबा लाडली दास महाराज है। इस मौके पर मुख्य व्यवस्थापक डॉक्टर हीरालाल गुप्ता (BHMS), विशिष्ट व्यवस्थापक राम विनय महतो, सरपंच जहांगीरपुर कोठिया,
रामविलास महतो पूर्व मुखिया, छोटू गुप्ता, राजा गुप्ता, राहुल गुप्ता, रोहित गुप्ता, एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।