त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ ने डीएम के समक्ष पांच सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ ने डीएम के समक्ष पांच सूत्री मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को 2000 ई से पेंशन चालू करे सरकार – किरण देव यादव

 

जो प्रतिनिधियों को पेंशन चालू करने की बात करेगा, वह बिहार एवं केंद्र में राज करेगा

 

डीएम एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक को सौंपा ज्ञापन

 

जे टी न्यूज, खगड़िया: त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ, बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ, वार्ड सदस्य संघ के संयुक्त तत्वावधान में पांच सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया, इसके पूर्व कोशी कॉलेज में एकत्रित होकर जूलूस निकालकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया।

यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि पंच सरपंच, वार्ड सदस्य, मुखिया, उप मुखिया, उप सरपंच को 2000 ई से पेंशन चालू करने, वार्ड सदस्य एवं पंच को दुगुनी वेतन वृद्धि करने, न्याय पगड़ी देने, एम एल सी चुनाव का वोटर बनाने, सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,, पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम का ध्यान आकृष्ट करते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मांग किया है।

श्री यादव ने कहा कि जहां एक ओर पांच पांच बार जीतने वाले एमएलए एमपी को पांच-पांच बार पेंशन दिया जाता है, तो त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों पंच सरपंच, वार्ड सदस्य एवं मुखिया को एक बार भी पेंशन क्यों नहीं दिया जाता है ? जबकि एक ही वोट से सभी जनप्रतिनिधि का चुनाव होता है। श्री यादव ने जन प्रतिनिधियों को पेंशन चालू कर सम्मानित करने की मांग किया है अन्यथा 22 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ, वार्ड सदस्य संघ, पंच सरपंच संघ, मुखिया संघ सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होंगे जिसका जिम्मेवारी सरकार की होगी।

सभा को वार्ड सदस्य संघ के उदय कुमार, शम्मी कपूर, मिथिलेश कुमार, मुखिया संघ के महासचिव मक्खन शाह एवं पंच सरपंच संघ के खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, गोगरी प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र यादव, मानसी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, अलौली प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, कपिल देव राम, गजेंद्र राम, जय जय राम पंजियार , दिलीप केसरी, शंकर राम, रुदल पासवान, रणधीर कुमार , शंकर बाबू, दिलीप यादव, शिवचंद यादव, धर्मेंद्र कुमार, अर्जुन महतों, अनुराधा कुमारी, सरिता कुमारी, ध्रुव शर्मा आदि ने पेंशन चालू करने की मांग सरकार से किया।

सभी प्रतिनिधियों ने वेतन वृद्धि करने पर सरकार की घोषणा का एक स्वर में स्वागत किया हर्ष व्यक्त किया है , वहीं पेंशन चालू नहीं करने पर आक्रोश भी व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button