भारतीय बज्जिका विकास संघ के तत्वाधान में विश्व मातृभाषा दिवस समारोह आयोजित

भारतीय बज्जिका विकास संघ के तत्वाधान में विश्व मातृभाषा दिवस समारोह आयोजित

दरभंगा।जेटी न्यूज।

भारतीय बज्जिका विकास संघ, दरभंगा के तत्वावधान में विश्व मातृभाषा दिवस समारोह का आयोजन दरभंगा थियोसाॅफिकल लॉज ,के,एम ,टैंक ,लहरियासराय में राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, बज्जिका वैभव के विद्वान संपादक डॉ.ब्रह्मदेव प्रसाद कार्यी ने कहा कि भारत सरकार से यह मांग किया जाए कि अन्य भाषा की इसे भी मातृभाषा कोड प्रदान किया जाए।साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को यथाशीघ्र प्राथमिक शिक्षा की पढाई अपनी मातृभाषा बज्जिका में हो।विशिष्ट अतिथि साहित्यकार हीरालाल सहनी ने कहा कि हमें संगठित होकर बज्जिका की सेवा करना चाहिए।

अरूण कुमार वर्मा ने मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अति प्राचीन भाषा हए। उत्तर बिहार के अलावे नेपाल की तराई क्षेत्र की प्रमुख भाषा है।अध्यक्षीय उदगार व्यक्त करते हुए उमेश राय ने कहा कि हमे मिलजुल कर अपनी मातृभाषा को गौरव प्रदान करना है। बैठक मे राम सेवक भगत ने कहा कि मातृभाषा का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए। इससे अपनापन का बोध होता है।बैठक में हरिश्चंद्र सहनी,बिनोद साह, राजेन्द्र यादव, अमिताभ कुमार सिन्हा विनय कुमार ठाकुर आदि ने बिचार व्यक्त किया।अंत में शिबहर के प्रसिद्ध साहित्यकार राम चंद्र विद्रोही के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजली अर्पित किया गया।

Related Articles

Back to top button