आँखों की समुचित देखभाल जरूरी⪫, खादी भंडार में लगा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर
आँखों की समुचित देखभाल जरूरी⪫, खादी भंडार में लगा निःशुल्क नेत्र जाँच शिवि
संजय राजा
पूसा। आँखें हैं तो जग सुन्दर है। जीवन में सौंदर्यानुभूति का अहसास कराने वाली इन आँखों की देख भाल में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। उक्त बातें मुजफ्फरपुर स्थित कमला आई क्लीनिक के सुविख्यात नेत्र सर्जन डाॅ0 संजीव कुमारन ने अपने संबोधन के दौरान कही। वे वैनी स्थित समस्तीपुर जिला खादी ग्रामोद्योग समिति परिसर स्थित एक विद्यालय परिसर में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर के उद्घाटन सत्र में जीवन में आँखों के महत्व व इसकी सुरक्षा के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कम रोशनी में पढना हमेशा आँखों के लिए हानिकारक होता है। आँख से पानी गिरना या आँखों मामूली दर्द को भी कभी हल्के में नहीं लें। बताते चलें कि खादी भंडार परिसर में आयोजित इस शिविर में विद्यालय के बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने भी शिविर का फायदा उठाया। शिविर में सबसे पहले चिकित्सक डाॅ0 संजीव के साथ मुख्य अतिथि जिला पार्षद संजय कुमार सिंह, आयोजक खादी ग्रामोद्योग के मंत्री धीरेन्द्र कार्यी, ने दीप जला कर आयोजन को दिशा दी। इस अवसर पर संजय सिंह ने कहा कि आंखों को तेज धूप, व धूल से भी नुकसान होता है। आँखों के बिना जीवन बेरंग व नीरस है। इस लिए आंखों के समुचित देखभाल के प्रति हमेशा सचेष्ट रहना चाहिए। मौके पर खादी कर्मी दिनेश मिश्र, अंशु कुमार शर्मा, के अलावा विद्यालय के निदेशक, शिक्षक व अन्य सहयोगी मौजूद थे।