सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, तत्कालिक लाभ देने पहुंचे नावकोठी बीडीओ निरंजन कुमार

जेटी न्यूज़, नावकोठी (बेगूसराय) :- रविवार की देर रात खोदावंदपुर थाना के ठीक सामने बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर पिकअप की ठोकर से बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी । पीड़ित परिवार से मिलने चेरियाबरियारपुर विधायक सह पूर्व सांसद राजवंशी महतों पहुंचे । पीड़ित परिजनों से मिलकर विधायक ने सांत्वना दिया एवं सरकारी लाभ तत्काल मिले इसके लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए । बताते चलें कि मृतक बाईक सवार युवक की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा पंचायत के वार्ड न० 02 निवासी मनटुन राम के 23 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रुप में की गयी । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक अपनी बाईक से रोसड़ा की ओर जा रहा था । तभी सामने से तेज गति से आ रहे पिकअप ने बाईक में जबरदस्त ठोकर मार दिया। इस घटना में बाइक चालक गौतम बाइक समेत दूर फेका गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी और पीछे बैठा उसका साथी बच गया। मौके पर खोदावंदपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तबतक पिकअप चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर पहुंचते ही भीड़ इक्कठा हो गई।

वहीं परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है । मृतक दो भाई में छोटा था। मौके पर पहुंच कर नावकोठी प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने मृतक के परिवार से मिलकर तत्काल 20,000/ हजार रुपया का चेक के माध्यम से पारिवारिक लाभ योजना के तहत सरकारी लाभ पीड़ित परिवार को देकर आर्थिक सहायता प्रदान किया। मौके पर प्रखण्ड नाजीर धर्मवीर कुमार, लिपिक अशोक कुमार, कार्यपालक सहायक अमन कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button