*बिथान बीआरसी पर महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती बड़े ही धुम-धाम से मनाया गया। रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के बिथान बीआरसी पर महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती बड़े ही धुम-धाम से मनाया गया। माल्यार्पण के पश्चात बीईओ संजय कुमार ने गाँधीजी के आदर्शो पर चलने को कहा। केआरपी देव कुमार ने गाँधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्लास्टिक का […]

Loading

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के बिथान बीआरसी पर महात्मा गाँधी की 150वीं जयन्ती बड़े ही धुम-धाम से मनाया गया। माल्यार्पण के पश्चात बीईओ संजय कुमार ने गाँधीजी के आदर्शो पर चलने को कहा। केआरपी देव कुमार ने गाँधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम के मौके पर बीआरपी गुणानन्द प्रसाद, शबाना खातुन, दिलीप कुमार, सीआरसीसी बाल विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, शिक्षा सेवक बलराम रजक, मनटुन चौधरी, संजीत कुमार, मो० शकील आजाद, अफरोज रहमान, मनोज कुमार रजक, आशना प्रवीण, पिंकी कुमार सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Loading