सिंहवाड़ा में जगह-जगह चढ़ा बाढ़ का पानी -अतरबेल -जाले पथ पर बिठौली व कटासा बाजार में चढ़ा बाढ़ का पानी


जे०टी०न्यूज़

दरभंगा:- जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुरा, मिर्जापुर जगनी, कठहलिया,राजो,शंकरपुर,कलिगाँव,चमनपुर,हसनचक,सढ़वाड़ा,रामपट्टी, निस्ता पंचायत के भगवतीपुर गोट टोला, हनुमाननगर,रामचौरा, मिश्रौली ,पिपरा, महुआ टोला ,महेशपट्टी ,हयातपुर , सिमरी, हरपुर,सरैया, फतेहपुर, बनौली, फुलथुआ, लक्ष्मीटोल, माधोपुर, रसलपुर, पैगंबरपुर ,ब्रह्मपुरा , भरहुल्ली, भवानीपुर पंचायत के भपुरा इमामबाड़ा चौक से महिसार व दरगाह जाने वाली सड़क,एनएच 57 शास्त्री चौक से अरई बिरदीपुर जाने वाली सड़क,पर भी बाढ़ का पानी चढ़ गया है।

सीओ सुशील कुमार उपाध्याय ने बताया कि 13 पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभवित है। वही 4 पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित है । बाढ़ प्रभवित पंचायतो में 15 सामुदायिक किचेन चल रहा है। जिसमे 1700 लोगो को भोजन कराया जा रहा है। वही बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 9 सरकारी नावों चल रहा है।बाढ़ पीड़ितों परिवारों के बीच 1416 पॉलीथिन शीट का वितरण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button