बीड़ी मजदूर यूनियन का बार्षिक सम्मेलन होगा आगामी 17 जनवरी को-भूषण

 

जेटी न्यूज मधुबनी

जयनगर 10 जनवरी देवधा गाँव बीड़ी मजदूर यूनियन की बैठक यूनियन के सचिव हदिशा खातून के अध्यक्षता आयोजित किया गया। बैठक में यूनियन की मजबूती करने हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा एवं समीक्षा किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव सह यूनियन प्रभारी भूषण सिंह ने कहा कि बीड़ी मजदूर जान जोखिम में डालकर बीड़ी बनाने का काम करते हैं जिसके कारण कई मजदूर बीमारी का शिकार हो जाते हैं स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण सरकारी मूलभूत सुविधाएं से वंचित होना पड़ रहा है। बीड़ी मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं मिलने कारण भुखमरी स्थिति पैदा हो चुका है , यूनियन के द्वारा अपने अधिकारों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन बहुत जल्द ही घोषणा की जाएगी। और आगामी 17 जनवरी को विशाल सम्मेलन आयोजित करने का निर्माण लिया गया। बैठक को मो0 सबीर, रशीद, ईसा, आदिल,अब्दुल हैय, सजरुल खातून, नूरजहाँ खातून,सकीना खातून, जरीना खातून, शमीदा खातून सहित कई लोगों ने भाग लिए और सम्बोधित

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button