*सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की समीक्षात्मक बैठक किया गया। रमेश शंकर झा, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

 

 

रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय के सभागार में 23 समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा में उपचुनाव क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की समीक्षात्मक बैठक किया गया। वहीँ बैठक की अध्यक्षता वरीय उपसमाहर्ता एवं गोपनीय प्रभारी श्री बालमुकुंद प्रसाद ने किया। इस बैठक में विधि व्यवस्था, कोषांग के नोडल पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के पूर्व सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट में अपने-अपने सेक्टर के सभी बूथों से संबंधी प्रतिवेदन जमा किया। वहीँ सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने सेक्टर के vulnerable दोनों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की पुलिस अधिकारियों के साथ टैगिंग की स्थिति की समीक्षा किया गया। वरीय उप समाहर्ता में सेक्टर मजिस्ट्रेट के क्षेत्र भ्रमण के लिए इंधन सुनिश्चित करवाने का संबंध बीडीओ (BDO) को निर्देश दिया गया है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मोबाइल हमेशा ऑन रखेंगे एवं मिशन मोड में पूरी तत्परता के साथ निर्वाचन कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button