किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा :- प्रभु राज।

 

जेटी न्यूज।
बेतिया/पश्चिमी चम्पारण:- अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के पश्चिम चम्पारण जिला संयोजक तथा बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने 14 दिसंबर जिला प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किसान , मजदूर , छात्र , नौजवानों को बधाई देते हुए आगे की लड़ाई के लिए तैयार रहने को कहा है । उन्होंने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के उस वक्तव्य की निंदा की है, जिसमें उन्होंने भारत में ज्यादा जनतंत्र होने को आर्थिक सुधार में वाधा बताया है। आज जो तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर किसानों का जो आंदोलन चल रहा है, उस पृष्ठभूमि में श्री कांत का बयान बहुत हीं खतरनाक संदेश दे रहा है,

लेकिन देश के किसान, मजदूर इस बात के लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि वे जनतांत्रिक अधिकारों की भी हर कीमत पर रक्षा करेंगे और अपनी माँगों के लिए भी मोदी सरकार से लड़ेंगे। जब तक केन्द्र सरकार जिद्द छोड़ कर तीनों कारपोरेट पक्षी किसान विरोधी कृषि कानूनों की वापसी के लिए पूरी तरह राजी नहीं हो जाती है। तब तक किसान आंदोलन विभिन्न रूपों में पूरे देश में चलता रहेगा ।
जोरदार एवं आकर्षक प्रदर्शन में एटक के राज्य नेता ओमप्रकाश क्रान्ति , लोक संघर्ष समिति के पंकज , राष्ट्रवादी कांग्रेस किसान नेता परवेज आलम , कांग्रेस किसान नेता अबुल कलाम, के बिहार राज्य किसान सभा के पश्चिम चम्पारण जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , किसान सभा के जिला मंत्री राधामोहन यादव , भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नंद किशोर विकल, डी वाई एफ आई जिला नेता म.हनीफ , भूलन यादव , म. वहीद , शंकर कुमार राव, सीटू जिला अध्यक्ष बी के नरुला , नीरज बरनवाल , अवध बिहारी प्रसाद , सुशील कुमार श्रीवास्तव , किसान सभा के जिला अध्यक्ष अशोक मिश्र , जवाहर प्रसाद , तनवीर ,ध्रुव नाथ तिवारी , लोक संघर्ष समिति के अमर , विजय कश्यप आदि ने प्रदर्शन एवं धरना का नेतृत्व किय।।

Related Articles

Back to top button