भूअर्जन विभाग के फाईल में दब गया है केसरिया का रेलवे भूगतान।

*जे०टी०न्यूज*

केसरिया/पू०च०

पिछले 18 वर्ष पूर्व तत्कालीन रेलमंत्री नितीश कुमार ने हाजीपुर _ सुगौली भाया केसरिया रेल पथ की घोषणा की थी। आज भी यह क्षेत्र अपने अतीत पर आँसू बहा रहा है। इस रेल पथ का शिलान्यास 2004 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी व तत्कालीन रेलमंत्री नितीश कुमार के कर कमलो द्वारा हाजीपुर मे किया गया था। कार्य हाजीपुर के तरफ से शुभारंभ भी हुआ। जिसे केसरिया पहुँचने में 18 वर्ष लग गया। केसरिया में विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप होने के बावयुद भी यहाँ पर्यटक अबतक रेलवे की सेवा नहीं ले सके। रेलवे के अधिकारी बताते है कि लगभग 4 वर्ष पूर्व रेलवे विभाग मोतिहारी भूअर्जन विभाग को जितना पैसा मांग की गयी थी उतना दे दिया गया लेकिन आजतक भूअर्जन विभाग ने पूर्वी चम्पारण क्षेत्र के रेलवे पथ का पराकलन तैयार नहीं कर सकी जिससे इस जिला में रेलवे का कार्य सिथिल पड़ा हुआ है।

हलाकि सुन्दरापुर चाइनल पर रेलवे 47.5 मीटर की ओडब्लूजी पुल का निर्माण करा रही है। सूत्रों की माने तो पूर्वी चम्पारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं रेलवे अधिकारियों के पुरजोर कोशिश से कार्य धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है। अगर भूअर्जन विभाग जल्द से जल्द पराकलन तैयार कर रेलवे को सौंप दे तो एक माह के अन्दर ही केसरिया रेलवे स्टेशन का कार्य प्रारम्भ हो सकता है।

Related Articles

Back to top button