जिले के कई प्रखंडों में प्रमुख – उपप्रमुख चुनाव की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

जिले के कई प्रखंडों में प्रमुख – उपप्रमुख चुनाव की कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

मधुबनी।जेटी न्यूज

सदर अनुमंडल कार्यालय मधुबनी में रहिका प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव अनुमंडल पदाधिकार सह एसडीएम अश्विनी कुमार की निगरानी में हुआ। जबकि प्रेक्षक के तौर पर एडीएम अवधेष राम मौजुद थे। चुनाव प्रक्रिया से पहले सभी 29 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। रहिका प्रखंड प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार जयंती देवी एवं नूर जहां ने नामांकन का पर्चा भरा। मतदान में जयंती देवी को 15 मत,नुर जहां को 13 मत एवं एक मत रद्द हो गया। जहां जयंती देवी को 2 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं उप प्रमुख के पद के लिए तीन उम्मीदवा मो शब्बीर,शांति देवी एवं ललित कुमार ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। चुनाव के बाद मतों की गिनती करायी गयी। जिसमें मो शब्बीर को 16 मत,षांति देवी को 11 एवं ललित को 2 मत प्राप्त हुए। जहां मो शब्बीर को 5 मतों से विजयी घोषित किया गया।


फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में फुलपरास प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार एवं पर्यवेक्षक जिला परिवहन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव से पहले सभी 19 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें प्रमुख पद के लिए रूपेश कुमार एवं रामपुकार यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव के बाद मतों की गिनती में राम पुकार यादव को 11 मत एवं रूपेश कुमार को 8 मत प्राप्त हुए। जहां रामपुकार यादव तीन मत से विजयी घोषित किया गया। जबकि उपप्रमुख के लिए महथौर खुर्द पंचायत की सदस्य ज्योति कुमारी एवं महिंद्रबार पंचायत की सदस्य रूबी कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल की। जिसमें रूबी कुमारी को 12 मत प्राप्त हुए। जबकि ज्योति कुमारी को 7 मत मिले। रूबी कुमारी 5 मतों से विजयी घोषित की गई।


हरलाखी प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के लिए बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय में बैठक बुलायी गयी। जिसमें अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने हरलाखी प्रखंड के सभी 24 पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाया। उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी। जिसमें हरलाखी प्रखंड प्रमुख के लिए गोपाल कुमार दास एवं राजेष कुमार पांडेय ने नामांकन का पर्चा भरा। चुनाव के बाद मतों की गिनती करायी गयी। जिसमें गोपाल कुमार दास 15 मत एवं राजेष कुमार पांडेय को 9 मत प्राप्त हुए। जहां गोपाल कुमार दास को 6 मतों से विजयी घोषित किया गया। जबकि उप प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार उज्जवल कुमारी एवं नवीन देवी ने नामांकन किया। नामांकन की प्रक्रिया पुरी होने के बाद चुवान कराया गया। जिसमें उज्जवल कुमारी को 15 एवं नवीन देवी को 8 मत प्राप्त हुआ। जबकि उपप्रमुख पद के लिए हुए मतदान में शामिल एक पंसस ने दोनों ही प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर दिया। जिससे उनका मत रद्द घोषित कर दिया गया। मतों की गिनती के बाद उज्जवल कुमारी को 7 मतों से विजयी घोषित किया गया।
मधवापुर प्रमुख एवं उपप्रमुख पद के लिए भी चुनाव कराया गया। जिसमें मधवापुर प्रखंड प्रमुख पद पर लीला देवी निर्वाचित हुई। लीला देवी को दस मत प्राप्त हुए एवं रतन देवी को सात मत प्राप्त हुए। उप प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया। जिसमें विनय कुमार झा एवं वीरचन्द्र पटेल ने नामांकन किया। जिसमें मतदान के उपरांत वीरचन्द्र पटेल को निर्वाचित घोषित किया गया। वीरचन्द्र पटेल को 10 मत प्राप्त हुए। वही विनय कुमार झा को सात मत मिले। चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए बतौर प्रेक्षक उप विकास आयुक्त विशाल राज लगातार नजर बनाये रखे। निर्वाचन कार्य में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह,इंस्पेक्टर राजेश कुमार,सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता,थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अरेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार समेत अन्य कर्मी प्रतिनियुक्त थे।
लदनियां प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव जयनगर अनुमंडल कार्यालय स्थित ई कृषि भवन में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पर्यवेक्षक एडीएम मोहम्मद राजीक एवं अनुमंडल पदाधिकारी सह एसडीएम बेबी कुमारी की उपस्थिति में शांतिपूर्ण वातावरण में कराया गया। चुनाव से पूर्व सभागार में उपस्थित सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को एसडीएम बेबी कुमारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात प्रमुख एवं उपप्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करायी गयी। दोनों पदों के लिए हुए चुनाव में प्रमिला देवी प्रमुख एवं बनीता देवी उप प्रमुख निर्वाचित घोषित की गयी।

Related Articles

Back to top button