उप मुखिया के पति की हत्या

🔊 Listen This News उप मुखिया के पति की हत्य समस्तीपुर :-जिले के वारिसनगर थाना अंतर्गत सतमलपुर पंचायत के बलाही गांव में उप मुखिया पति मुकेश कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष के उपर जानलेबा हमला के जाने का समाचार प्राप्त हुआ है. जानकारी के मुताबिक वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत के उप मुखिया डेजी देवी […]

Loading

उप मुखिया के पति की हत्य

समस्तीपुर :-जिले के वारिसनगर थाना अंतर्गत सतमलपुर पंचायत के बलाही गांव में उप मुखिया पति मुकेश कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष के उपर जानलेबा हमला के जाने का समाचार प्राप्त हुआ है. जानकारी के मुताबिक वारिसनगर प्रखंड के
सतमलपुर पंचायत के उप मुखिया डेजी देवी के पति मुकेश कुमार सिंह पिता नन्द कुमार सिंह रात् के करीब 8.30में आजाद चौक से अपने घर लौट रहे थे, तभी उनके चाचा प्रमोद कुमार सिंह,मोहन कुमार सिंह,गोपाल कुमार सिंह ने घर के पास हीं उसके उपर धारदार हथियार रॉड़ एबं डंडे से जानलेबा हमला कर पूरी तरह जख्मी कर दिया। जिसे रात्रि में हीं आनन-फानन में परिवार वालों ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के बाद 4:00 बजे सुबह में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों का बताना है कि कुछ दिनों से आपस में हीं जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर कोर्ट में केश भी चल रहा है इसी सब को लेकर उक्त लोगों ने मुकेश कुमार सिंह को मार दिया।

Loading