मोतिहारी में वज्रपात का कहर मां-बेटी समेत तीन मौत, इलाके में दहशत 

मोतीहारी-: आप को बताते चले के पुरे बिहार में अब तक वज्रपात से १० लोगो की जान जा चुकी है २० से अधिक घायल हो चुके है। विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कुदरत का कहर बरपा है। कई गांव में वज्रपात से नुकसान हुआ है। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वज्रपात से मां-बेटी समेत तीन महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि दो महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।ढाका प्रखंड के सपही गांव में दो घरों के उपर आकाशीय बिजली गिरी है। जिसमें झलकी खातून और उसकी बेटी मोमिना खातून की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अनवारुल हक, दादर बेगम और मोमजिना खातून जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल लाया गया।सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि सपही गांव के दो झोपड़ियों पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। जिसमें कई मवेशियों की जलकर मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबह से ढाका अनुमंडल क्षेत्र में बिजली कड़क रही थी। सपही और मुड़ला समेत कई गांवों में वज्रपात हुआ। कई लोगों के घरों को नुकसान हुआ है।मुड़ला गांव में मस्जिद समेत कई घरों में वज्रपात से क्षति हुई है. बिजली की कड़क इतनी तेज थी कि लोग घरों में दुबके हुए थे। वहीं तुरकौलिया थाना क्षेत्र में खेत में बिचड़ा उखाड़ने के दौरान एक महिला वज्रपात की चपेट में आ गई।कवलपुर नहर के बिचड़ा उखाड़ रही फुलझरी देवी वज्रपात के झटका से जख्मी हो गई। जिसे इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी अनिल कुमार ने फोन पर बताया कि वज्रपात से हुए जान-माल की क्षति का डाटा लिया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर कुछ जगहों से जान-माल की क्षति की सूचना प्राप्त हुई है।

वज्रपात को लेकर जिले में पहले से अलर्ट किया गया है.  अनिल कुमार ने बताया कि मृतकों की जानकारी ली जा रही है। उनके परिजन को आपदा विभाग से आपदा अनुदान की चार लाख की राशि दी जाएगी।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें।

संवाददता:-प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button