भाजपा नीत मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने एवं संविधान की मूल भावना को नष्ट करने का प्रयास

भाजपा नीत मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने एवं संविधान की मूल भावना को नष्ट करने का प्रयास

जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर : भाजपा नीत मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या करने एवं संविधान की मूल भावना को नष्ट करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है इसी कड़ी में विपक्ष के 146 सांसदों का सदन से निलंबन कर विपक्ष की आवाज को दबाने का जो कुप्रयास कर रही है इसी के विरुद्ध समस्तीपुर जिला INDIA गठबंधन के सभी घटक दलों द्वारा INDIA गठबंधन के बैनर तले एक प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया। मार्च स्थानीय स्टेशन चौक स्थित महात्मा गांधी स्मारक से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अंबेडकर प्रतिमा स्थल, समाहरणालय से होते हुए पटेल गोलंबर पर पहुंच कर एक सभा में परिवर्तित हो गया। सभा की अध्यक्षता राजद की जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधानपर्षद श्रीमती रोमा भारती ने किया।

सभा में वक्ताओं ने मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र को समाप्त करने के विभिन्न प्रकार के कुप्रयासो पर विस्तार से प्रकाश डाला और आमजनों को इससे अवगत कराने का काम किया तथा मोदी सरकार को चेतावनी दी कि वे इस प्रकार के षड्यंत्र से बाज़ आ जाएं वरना देश की जनता इस प्रकार संविधान की मूल भावनाओं से खिलवाड़ करने के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेगी और लोग इसके प्रतिकार के लिए सड़कों पर होंगे और जो स्थिति पैदा होगी इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार होगी। सभा को अन्य लोगों के अलावे जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो० अबू तमीम, जदयू के जिला अध्यक्ष डॉ० दुर्गेश राय, सी०पी०आई० के जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सी०पी०आई०एम०एल० के प्रो० उमेश कुमार, सी०पी०एम० के सत्य नारायण सिंह इसके अतिरिक्त राजद के विपिन सहनी, फैजुर रहमान फैज, चंद्रिका प्रसाद सिंह, हरिश्चंद्र राय, सत्यविन पासवान, पवन यादव, राजेंद्र सहनी, मनु पासवान, भिकारी सिंह,

सदानंद झा, जेडीयू के शकुंतला वर्मा, प्रो० ताकि अख्तर, अनस रिजवान, शारीक रहमान लवली, धर्मदेव कुशवाहा, अशर्फी सहनी, वरुण साह, सुबोध कुमार सिंह, कांग्रेस से देवेंद्र नारायण झा, सरोज कुमार सिंह, विजय शंकर शर्मा, रामाधार चौधरी, महामौर अनिता राम, मुकेश चौधरी, ठाकुर मनोज भारद्वाज, कन्हैया कुमार, सोनी पासवान, देवता कुमारी गुप्ता, कामेश्वर पासवान, डोमन राय, अब्दुल मालिक, संतोष भारती, माले के जीवछ पासवान, जयंत कुमार, अनिल कुमार, उमेंद्र राय, सीपीएम के मनोज गुप्ता, महेश कुमार, नीलम देवी, अवधेश मिश्रा, सीपीआई अनिल प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद चौधरी, राम चंद्र महतो, सईद अंसारी, जय कृष्ण दत्त, सुधीर देव आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Related Articles

Back to top button