*विख्यात कम्युनिस्ट नेता विभूतिपुर के पूर्व विधायक कॉ० रामदेव वर्मा का निधन ।*

*विख्यात कम्युनिस्ट नेता विभूतिपुर के पूर्व विधायक कॉ० रामदेव वर्मा का निधन ।*
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर::* बिहार विधानसभा में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर विधानसभा से छः बार विधायक रहे विख्यात कम्युनिस्ट नेता कॉ० रामदेव वर्मा का आज करीब 10 : 00 रात्रि को पटना में निधन हो जाने की सूचना प्राप्त हुआ है । उनकी उम्र लगभग 80 वर्ष थी वे फेफड़ा के कैंसर से पीड़ित थे । सन् 1978 में कॉ० रामदेव वर्मा सर्वप्रथम ग्राम पंचायत के चुनाव में पतैलिया से मुखिया निर्वाचित हुए थे । तत्पश्चात वो सन् 1980 में पहली बार विभूतिपुर विधानसभा से विधायक चुने गए 2005 तक वे छः बार विभूतिपुर विधानसभा से 30 वर्षों तक विधायक रहने का गौरव हासिल किये । वे राजद के सरकार के समय लोकलेखा समिति के अध्यक्ष पद पर भी रहे । कॉ० रामदेव वर्मा जीवन के अंतिम दिनों में अपने सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विभूतिपुर में भाकपा-माले में शामिल होकर पार्टी- संगठन के विस्तार के कार्य को दिशा-निर्देशित कर रहे थे ।

उनके निधन से समस्तीपुर ही नहीं पूरे बिहार के कम्युनिस्ट आंदोलन को अपूर्णीय क्षति हुई है उनका पार्थिव शरीर कल 11 : 00 दिन में समस्तीपुर स्थित भाकपा-माले जिला कार्यालय मालगोदाम चौक पर अन्तिम दर्शन के लिए लाये जाएंगे । कॉ० रामदेव वर्मा का अन्तिम संस्कार विभूतिपुर के पतैलिया घाट पर कम्युनिस्ट इंटरनेशनल गान के ध्वनि के बीच कल हीं दिनांक – 23 मई 2022 को किया जाएगा ।*

Related Articles

Back to top button