सामाजिक कार्यकर्ता ने चलाया मतदाता जागरूकता” “पहले मतदान, फिर अन्य काम- अवधेश कुमार गुप्ता”

 

जेटी न्युज

मोतिहारीlपु०च०

प्रखण्ड सुगौली के बंगरा दलित बस्ती में आगामी विधानसभा चुनाव की सफलता लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सह पारा विधिक स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा डोर टू डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को जागरूक करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह पारा विधिक स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हार और जीत एक वोट के आधार पर होती हैं, इसलिये आप सभी लोग अपने बच्चों, रिश्तेदारों, घर की महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करें और सब काम छोड़ कर पहले मतदान करें। उन्होंने कहा कि वोट के समय अक्सर राजनीतिक दल, अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को पैसा, शराब, कपड़ा, भोजन, लड़की की शादी की बात इत्यादि का लालच देकर वोट हासिल करने के लिये लुभाते हैं, आप लोग ऐसे राजनीतिक दल के लोगों से दूरी बनाकर रहे। उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई पैसा, शराब, भोजन, लड़की की शादी कराने जैसे बात कहता हैं, वोट अपने पक्ष में डालने के लिए दबाव बनाता है, डराता धमकाता हैं, तो ऐसी स्थिति में तत्काल इसकी सूचना अपने थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, आंचलाधिकारी, जिलाधिकारी महोदय को दे, क्योंकि जिला प्रशासन हर समय, हर वक्त आपकी मदद के लिए तैयार है। इसके साथ ही टीकाकर्मी गुप्ता ने पशुपालन से मिलने वाले लाभ, टेली लॉ योजना, लोक अदालत सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर पीएलवी नीतू कुमारी सर्राफ, राजू कुमार, रजनी देवी, पशु टीकाकर्मी रणधीर कुमार, सत्रुधन साह, प्रवीण कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button