12 मई को राज्यव्यापी मांग दिवस मनावे

बेतिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) कि पश्चिम चंपारण जिला कमिटी के सचिव का. प्रभुराज नारायण राव ने कहा है कि बिहार सरकार की अक्षमता के चलते आज करोना में लगातार वृद्धि हो रही है और बड़ी संख्या में लोग मौत के शिकार हो रहे हैं । सरकार द्वारा कुछ भी नहीं कर पाने की स्थिति में जनता के अंदर में आक्रोश बढ़ रहा है । इस रोशनी में 12 मई को 10:00 बजे दिन में पश्चिम चंपारण के सभी गांव में मांग दिवस के अवसर पर नारा बुलंद किया जाएगा । उन्होंने कहा कि आज कोरोना में टेस्ट की संख्या बढ़ाया जाए और उसका रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर में प्रकाशित किया जाए । 

     स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली किया जाए ।

         बिहार सहित पूरे देश में केरल मॉडल की स्वास्थ्य व्यवस्था को लागू किया जाए । 

         कोरोना मरीजों के निजी अस्पतालों का खर्च भी सरकार बहन करें । 

         पूरे देश में सामूहिक वेक्सिन के वयवस्था निशुल्क किया जाए ।

        आयकर नहीं देने वाले सभी परिवारों को साढ़े सात हजार रुपए विशेष आर्थिक सहायता दिया जाए। । सेंट्रल विस्ता यानी नई संसद भवन के निर्माण को अविलंब रोका जाए ।

            किसान विरोधी काला कानून वापस कर एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाए।

    सभी किसानों को 1975 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का दाम दिया जाए । 

       एंबुलेंस की मनमानी पर रोक लगाया जाए । 

       कोरोना दवाएं ,ऑक्सीजन , रेमदेसीविर आदि सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में भेजा जाए ।

          देश के गोदामों में रखे हुए करोड़ों टन अनाजों को गरीबों में वितरित किया जाए।।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button