नव निर्माण सड़क कार्य खतरे का दे रही है संकेत

जेटी न्यूज प्रभात कुमार

बछवारा प्रखंड के रानी1 पंचायत वार्ड संख्या 7 में नाथो महतो के घर से उपेंद्र प्रसाद सिंह के घर तक नव निर्माण सड़क खतरे का दे रही है संकेत ग्रामीणों ने बताया कि बीते 1 माह पूर्व इस सड़क का निर्माण कार्य हुआ था लेकिन निर्माण कार्य होने के बाद सड़क के अगल-बगल नाही मिट्टी दी गई नाही सड़क का शिलान्यास सिलापत लगा ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में आने जाने मैं बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सड़क के दोनों तरफ गड्ढे रहने के कारण कभी गाड़ी पलट जाती है तो कभी कुछ हो जाता है इसको लेकर वार्ड सदस्य जयदेव महतो इसकी सूचना दी लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हो रहा है रही बात शिलान्यास सिलापत की तो वह भी नहीं लगा जिससे लोगों को जानकारी मिलती की यह किस योजना के माध्यम से कार्य करवाया गया है और कितनी राशि खर्च हुई है तो इससे आप समझ सकते हैं एक तरफ सरकार लगातार कार्य में रफ्तार तो दे रही है लेकिन सरकार के जो चंद सरकारी मुलाजिम हैं या जनता प्रतिनिधि है वह सिर्फ कार्य खत्म हो जाने के बाद उस पर फिर दोबारा कहीं से कोई ध्यान देने की बात नहीं आती क्षेत्रों में ऐसी या कोई पहली सड़क नहीं ऐसी कई तमाम सड़कें हैं जो खतरे का संकेत दे रही है या जर्जर बनी हुई है सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रहे अनिल कुमार महतो संतोष कुमार प्रियदर्शी सौरव कपिलदेव महतो जैसे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button