पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया की विद्वत परिषद की सत्रहवीं बैठक आयोजित

पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया की विद्वत परिषद की सत्रहवीं बैठक आयोजित

जे टी न्यूज, पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया की विद्वत परिषद की सत्रहवीं बैठक शनिवार को कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव की अध्यक्षता में सीनेट हॉल में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से सोलहवीं विद्वत परिषद की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गई। पूर्णिया महिला महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रारंभ करने पर विचार एवं अनुमोदन किया गया।

एफीलिएशन एण्ड न्यू टीचिंग प्रोग्राम कमिटी की ग्यारहवीं बैठक में संबद्ध महाविद्यालयों के स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में संबंधन हेतु अनुशंसा पर विचार एवं अनुमोदन किया गया।

चार महाविद्यालयों क्रमशः अलहजा नजमुद्दीन शाहिदी कॉलेज,निस्ता, कटिहार, स्कालरस डिग्री कॉलेज,बी.कोठी, पूर्णिया.सनराजेज पूनम बीरेंद्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन, पूर्णिया एवं ईशान डिग्री कॉलेज, शिक्षा नगर,

किशनगंज में आर्ट्स,सायंस और कॉमर्स की डिग्री स्तर की पढ़ाई सत्र 2024-2027 में शुरू करने हेतु अनुमोदित किया गया। जीएलएम कॉलेज, बनमनखी में भूगोल, होम सायंस, म्यूजिक, समाजशास्त्र एवं कॉमर्स, परमानंद साबित्री स्नातक महाविद्यालय, हरदा में बीबीए एवं बीसीए, ख्वाजा साहिद हुसैन प्राइमरी टीर्चस ट्रेनिंग कॉलेज, निस्ता, कटिहार में बीसीए एवं नेशनल डिग्री कॉलेज,रामबाग, पूर्णिया में बीबीए,

बीसीए सत्र 2023-2026 से मान्यता हेतु अनुमोदन किया गया। कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने स्वागत भाषण दिया। साथ ही उन्होंने सभी कार्यवृत्त को पटल पर रखा। कुलसचिव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार झा, डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर मरगूब आलम, सीसीडीसी डॉ एस एन सुमन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button