सिंघिया में मतदान के लिए मतदान कर्मी ईवीएम लेकर चले बूथ की ओर

सिंघिया में मतदान के लिए मतदान कर्मी ईवीएम लेकर चले बूथ की ओर

जे टी न्यूज/बिपीन कुमार

समस्तीपुर: सिंघिया प्रखण्ड स्थित सिंघिया पश्चमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 45 के उप चुनाव को लेकर सिंघिया बीआरसी पर से मतदान करवाने आये मतदानकर्मियों ने EVM लेकर चले अपने अपने बूथ की ओर ।इससे पूर्व जिला से आये हुए एडीएम ने उपस्थित सभी पीठासीन पदाधिकारीअन्य कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारी को चुनाव करवाने विधि व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के अलावे अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए शांतिपूर्ण निष्पक्ष भयमुक्त चुनाव करवाने के लिये कई दिसा निर्देश दिए है

मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी मो0 मुस्तकीम अनुमंडल पुलिसपदाधिकारी शिवम कुमार थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर अंचलाधिकारी अरुण कुमार प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मो0 नौशाद अहमद डीसीएलआर अमित कुमार , ओपिन्द्र कुमार राजेन्द्र चौधरी विशाल सिंह शम्भू यादव दीपशिखा कुमारी सिंहा दीपशिखा कुमारी के अलावे अन्य कई अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे

Loading