* इनौस का पहल लाया रंग, रोक हटा,एलकेवीडी कॉलेज परिसर में होगा छठ- राम कुमार

🔊 Listen This News समस्तीपुर( ताजपुर )2 नवंबर ::-समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड स्थित कई साल से एल के भी डी कॉलेज परिसर स्थित तालाब में हो रहे छठ को इस बार प्रिंसिपल डा० फरजाना बानो द्वारा रोक लगा दिये जाने की ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर इनौस जिलाध्यक्ष रामकुमार, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद एजाज, […]

Loading


समस्तीपुर( ताजपुर )2 नवंबर ::-समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड स्थित
कई साल से एल के भी डी कॉलेज परिसर स्थित तालाब में हो रहे छठ को इस बार प्रिंसिपल डा० फरजाना बानो द्वारा रोक लगा दिये जाने की ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने पर इनौस जिलाध्यक्ष रामकुमार, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद एजाज, इनौस के अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, एकलव्य कुमार,पैक्स अध्यक्ष आसिफ होदा,मो० एजाज आदि के द्वारा पहल करने पर एक समझौता हुआ।

मौके पर स्थानीय मुखिया पति बच्चा बाबू, बंगरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पंचायत समिति सदस्य नौशाद तौहिदी,वार्ड सदस्य केशव कुमार की उपस्थिति में एसडीएम, बीडीओ आदि से वार्ता कर छठ करने की अनुमती ली गई।

फिर छठ व्रती एवं आमजनों को जूटाकर समझौते के अनुसार छठ करने की जानकारी दी गई।इसके बाद लोग तालाब की साफ- सफाई में लग गये।


भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने हिंदू के पर्व में मुस्लिमों द्वारा बेहतर पहल को गंगा- जमुनी तहजीब का मिशाल बताते हुए मुस्लिम समुदाय के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया है।

Loading