युक्रेन में फसे मोतिहारी के छात्र ने सुनाई अपनी आपबीती, डर के साये में जिने को है मजबूर, भारत सरकार से वापसी की लगाई गुहार

युक्रेन में फसे मोतिहारी के छात्र ने सुनाई अपनी आपबीती, डर के साये में जिने को है मजबूर, भारत सरकार से वापसी की लगाई गुहार

रूस -यूक्रेन युद्ध की आंच पहुंची चंपारण तक


जेटी न्यूज

मोतिहारी पूर्वी चंपारण-
बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही है रूस -यूक्रेन युद्ध की आंच पहुंची चंपारण तक। यूक्रेन के सुमी मे बंकर में छुप कर जान बचाने को मजबूर है पूर्वी चंपारण का यह छात्र । घर वाले हैं परेशान। पूर्वी चंपारण मोतिहारी मुहल्ला मठिया जीरात आजाद बाग के रहने वाले है महताब रजा यूक्रेन के सुमी में बुरी तरह फंसे हुए हैं। महताब रजा के मोतिहारी में रह रहे उनके दोस्तो ने क्राइम खबर पत्रकार को बताया है की यूक्रेन के सुमी में हालात बहुत खराब है महताब यूक्रेन के सुमी में फसे हुवे है और वो लोग वहाँ बंकर में छुप कर जान बचा रहे है तथा उनके घर वाले काफी परेशान है रो रो कर घर वाले का बुरा हाल है । इस दौरान क्राइम खबर पत्रकार मो. इमरान महताब रजा से बात की और इसकी जानकारी ली।

महताब भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनहे और जितने भी भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं उन्हें अपने देश में वापस जल्द से जल्द सुरक्षित लाया जाए।वही महताब ने बताया कि वहा की हालत बहुत खराब है वहा खाना पीना सब दुसवार है सब बहुत डरे हुवे है कब किया हो जाए किसी को नही पता।महताब ने बताया कि सुम्मी में 800 से 900 छात्र फसे हुए है जिसमे 200 लग भग महिलाए भारतीय छात्र है। ये जो तस्वीर है यूक्रेन की सुमी की है जहा महताब रजा फसे हुवे है और उनके साथ 800 से 900 छात्र है ।

Related Articles

Back to top button