प्रोफेसर विनय कंठ की स्मृति में ” शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020”* पर राज्य स्तरीय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

प्रोफेसर विनय कंठ की स्मृति में ” शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020”* पर राज्य स्तरीय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यूज

पटना: वालेंटरी फोरम ऑफ एडुकेशन के तत्वावधान में जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक अनुसंधान संस्थान के सभागार में स्वर्गीय प्रोफेसर विनय कंठ की स्मृति में ” शिक्षा का अधिकार अधिनियम एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020”* पर राज्य स्तरीय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि दिवंगत शिक्षाविद् प्रोफेसर विनय कंठ पटना विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर थे। शैक्षिक, मानवाधिकार, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में सक्रिय रहते थे।

संयोगवश उसी परिसर में उच्च शिक्षा विभाग का पूर्वनिर्धारित बैठक रहने के कारण पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय स्व.कंठ को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे।ज्ञात हो कि दिवंगत प्रोफेसर कंठ के डॉ. राय से घनिष्ठ संबंध थे। डॉ. राय के आमंत्रण पर स्व.कंठ जीएमआरडी कॉलेज, मोहनपुर, समस्तीपुर में मानवाधिकार पर कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। आयोजकों ने डॉ. राय को देखते ही मंच पर बैठने के लिए आमंत्रित किया।

Related Articles

Back to top button