पातेपुर सभा में राजद तेजस्वी यादव आगमन नहीं हुआ कार्यकर्तागण में छाया मायूस

पातेपुर सभा में राजद तेजस्वी यादव आगमन नहीं हुआ कार्यकर्तागण में छाया मायूस

जे टी न्यूज, वैशाली: पातेपुर प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल का सभा का आयोजन किया गया, सभा में अस्वस्थ होने के कारण तेजस्वी यादव का आगमन नहीं हुआ कार्यकर्ता गण में छाया मायूसी,सभा को संबोधन करते हुए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारीक सिद्दीकी, ने कहा कि, पूरे बिहार में राष्ट्रीय जनता दल एवं महागठबंधन को जिताना है, भाजपा को हराना है, उन्होंने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है, संविधान विरोधी है, और गरीब विरोधी है, भाजपा सरकार में महंगाई बडी है, किसान बेहाल है छात्र युवा बेरोजगार है, और भारतीय जनता पार्टी के लोग मालामाल है, इसलिए भाजपा हाराओ देश बचाओ, पूर्व विधायक प्रेम चौधरी ने कहा कि, भाजपा के लोग महिला विरोधी है,, अनुसूचित जाति विरोधी है, भाजपा के लोग नहीं चाहते हैं कि अनुसूचित जाति के लोग पढ़े-बढ़े भाजपा की सरकार पूरे शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर चुका है,

, राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ प्रोफेसर राजमणि देवी ने कहा कि पूरे बिहार से भाजपा का सफाया तय है भाजपा की सरकार गरीब, युबा विरोधी की सरकार है, राजद के प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव ने कहा कि, भाजपा भगाओ देश बचाओ, शशि भूषण कुमार उर्फ़ शशि सिंह यादव ने कहां की संविधान बचाने हेतु, आरक्षण बचाने हेतु राजद को जीताए सभा में रेणु कुशवाहा, राजद के वरिष्ठ नेता साधु पासवान,प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मकबूल अंसारी, मोहम्मद शौकत अली, सीताराम राय, रामनाथ राय, अनिल कुशवाहा, हरिओम राम, सरिता राय, शिवजी पासवान, रामनाथ महतो, सुंदर महतो, बिंदेश्वर दास, मुकेश यादव सहित अनेक नेतागण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button