टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित, 57 लोगों की हुई जांच, एक पॉजिटिव

जेटी न्यूज़,वीरपुर(बेगूसराय)-: पीएचसी वीरपुर में बुधवार को कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जीविका से जुड़े कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने कहा कि विभाग द्वारा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को गांव-गांव जाकर कोरोना टीका दिया जा रहा है। साथ ही पीएचसी में 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका दिया जा रहा है। जागरूकता के अभाव में इसकी उपलब्धि संतोषजनक नहीं है। उन्होंने जीविका से जुड़े लोगों के माध्यम से टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करने तथा निर्धारित कार्यक्रम के तहत टीकाकरण स्थल पर टीका दिलवाने की अपील की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के कई जीविका कर्मी उपस्थित थे।

बुधवार को पीएचसी वीरपुर द्वारा कुल 57 लोगों का जांच एंटीजेन किट से किया गया। जिसमें एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जबकि 250 व्यक्ति का सैम्पल आरटीपीसीआर हेतु लिया गया। वहीं 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति को कोरोनारोधी टीका आसानी से उनके घर जाकर लगाने हेतु चलवाये गये चलंत टीकाकरण एक्सप्रेस ने नौला पंचायत का दौरा किया। जहाँ उत्क्रमित मध्य विद्यालय मखवा व दुग्ध समिति मखवा में कुल 11 लोगों ने टीका लिया। एंटीजन कीट से 57 लोगों की जांच की गई जिसमें बेगूसराय गाछी टोला के एक व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। मौके पर बीआरपी कृष्ण कुमार, बीसीएम वकील मोची, मुखिया शंभू पासवान सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि चलंत गाड़ी से 45 वर्ष से ऊपर के 11 व्यक्ति ने टीका लगवाया। जबकि पीएचसी में 18 से 44 आयुवर्ग के 174 व्यक्ति को टीका दिया गया।

Related Articles

Back to top button