धान के फसल में दाना नहीं देख किसान परेशान

धान के फसल में दाना नहीं देख किसान परेशान

जे टी न्यूज, बखरी/बेगूसराय: प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा किसानों को उपलब्ध कराये गये धान बीज से खेती करने वाले कृषकों का हाथ-पांव फसल देखने के बाद फूलने लगे हैं। जानकारी के अनुसार प्रखंड के राटन गांव के निवासी स्व लखन साह के पुत्र किसान शंकर प्रसाद गुप्ता ने दो बीघा में धान की खेती की थी।वे अपनी पत्नी ललिता देवी के नाम से रजिस्ट्रेशन करा बीच का प्रखंड कृषि कार्यालय बखरी से उठाव किये थे। तथा समय-समय पर स्प्रे एवं कीटनाशक दवाई आदि भी किये है।जब फसल कटने का समय हुआ तब सभी फसलों में खखरा निकल रहा है। इधर किसान शंकर प्रसाद गुप्ता ने मायूसी से कहते है कि साल भर का मेहनत पानी में चला गया। पत्रकारों के समक्ष वे फसल देख रोने लगे। पूछने पर कहते हैं दो बीघा में धान लगाने के लिए 12 किलोग्राम बीज का नर्सरी डाला था, तथा खाद पानी कर्ज लेकर फसल में लगाया ,लेकिन सब बेकार हो गया। किसान श्री गुप्ता ने कहा है कि अगर सरकारी मुआवजा नहीं मिला तो उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी।ओर महाजन से बचने के लिए जमीन तक बेचना पड़ेगा।फसल देख वे मानसिक वो आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। इस संबंध में किसान के द्वारा कार्यालय को लिखित सूचना दिया गया है।

Related Articles

Back to top button