बीडीओ के नेतृत्व में कोरोना को लेकर नवनिर्वाचित मुखियों की हुई बैठक

बीडीओ के नेतृत्व में कोरोना को लेकर नवनिर्वाचित मुखियों की हुई बैठक


जेटी न्यूज

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित मुखिया गण की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई। जिसमें बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ मो. सज्जाद ने कहा कि बढ़ते कोरोना को लेकर आम व्यक्ति को सतर्क होना अति आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित मुखिया गण से कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने पंचायत में कोरोना गाइडलाइन का शत प्रतिशत स्वयं पालन करें एवं अन्य लोगों को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें। बिना विशेष कार्य के घर से बाहर ना जाएं। जरूरी पड़ने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। किसी सभा का आयोजन न करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने लोग वैक्सीनेशन नहीं कराए हैं वे हरहाल से वैक्सीनेशन करा लें। अंत में उन्होंने कहा कि बचाव ही सुरक्षा है। इसलिए अपना बचाव करें तथा अपने-अपने पंचायत के लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक करें। मौके पर चंपापुर पंचायत की मुखिया व मुखिया संघ का अध्यक्ष श्रीमती जायदा खातून, मुखिया पति समसूल जोहा अंसारी,जितेन्द्र सिंह, मुखिया अशोक कुमार सिंह, धीरज कुमार गुप्ता, मदन सिंह तथा शिव चंद्र यादव सहित सोलहों पंचायत के मुखिया गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button