बेनीपट्टी के बनकट्टा गांव से नेपाली शराब किया बरामद

जेटी न्यूज मधुबनी

बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बनकट्टा गांव में छापेमारी करने गई पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा गांव के दामाद व एक अन्य युवक को थप्पड़ मारने के बाद ग्रामीण भड़क गए। लोग इतने आक्रोशित हो गए कि पुलिस को वहां से भागना पड़ा। जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाने की पुलिस बनकट्टा गांव में उमेश महतो के घर छापेमारी करने पहुंची। वहां 45 बोतल नेपाली देसी शराब और छह बोतल विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब बरामद करने के बाद बगल के पड़ोसी राजू कुमार पासवान को कागज पर हस्ताक्षर करने को कहा। उसके इंकार करने पर पुलिस ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद गांव के दामाद इंद्रेश पासवान को भी पुलिस ने थप्पड़ मार दिया। इसके साथ ही स्थानीय लोग भड़क उठे। लोगों ने पुलिस को वहां से खदेड़ दिया। माहौल बिगड़ता देख पुलिस से वहां से भाग निकली। बनकट्टा गांव से पुलिस ने बरामद किया 51 बोतल शराब। गांव के दामाद व एक अन्य युवक को थप्पड़ मारने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। थानाध्यक्ष बोले, सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज होगी।

ग्रामीणों का कहना है कि जब दूसरे के घर में शराब बरामद हुई तो पड़ोसी क्यों हस्ताक्षर करेंगे। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शराब पकड़ने के लिए छापेमारी करने गई थी। कुछ लोगों के द्वारा सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किया गया है। वैसे लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने थप्पड़ मारने के आरोप को गलत बताया है।

Related Articles

Back to top button