सीएम का राज्यसभा जाने की अटकलों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कसा तंज

सीएम का राज्यसभा जाने की अटकलों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कसा तंज


जे टी न्यूज़

समस्तीपुर::उनसे जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा जाने की अटकलें को खारिज किया है तो उन्होंने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है।
सरकार और मुख्यमंत्री को जनता की इच्छा को पूरा करना चाहिए।
मुख्यमंत्री की इच्छा से जनता को क्या मतलब है. वहीं राज्य की 24 विधान परिषद सीटों पर हो रहे चुनाव में राजद के प्रदर्शन को लेकर भी तेजस्वी ने बड़ा दावा किया है।
वे विधान परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार का प्रचार के लिए आज उनका समस्तीपुर दौरा था,वही तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि विधान परिषद के चुनाव प्रचार के लिए आप लगातार जा रहे हैं।


आप क्या सीन देख रहे हैं।
इस पर उन्होंने कहा कि लोग हमें बुला रहे हैं. हम जा रहे हैं. इस चुनाव में राजद को बड़ी जीत मिलेगी।
वहीं राज्य विधानसभा में विपक्ष के कुछ विधायकों को मार्शल आउट कर बाहर निकालने के सवाल पर कहा कि जब राज्य में विधानसभा अध्यक्ष को मान सम्मान नहीं मिला तो जनप्रतिनिधियों को क्या मान सम्मान मिलेगा.मुकेश साहनी को लेकर जब मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या मुकेश साहनी अगर आना चाहे तो उनकी वापसी होगी उस पर उनका साफ तौर पर कहना था कि कोई सवाल ही नही बनता है,उन्होंने कहा कि राज्य में हर 5 घंटे में लोगों की हत्या हो रही है।जब राज्य में मुख्यमंत्री पर हमला हो जा रहा है।

 

 

 

सीएम ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।
उनसे जब राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं राज्य में हाल के दिनों में हत्याएं हो रही हैं बल्कि इस सरकार में हमेशा से ऐसा ही होता रहा है।
सरकार सबकुछ देख रही है. बावजूद इसके अपराधी बैखौफ हैं।

Related Articles

Back to top button